दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं बिग बॉस सीजन 3
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3’ में इन दिनों विवादों का सिलसिला चल रहा है। सोशल मीडिया में भी बिग बॉस के घर के अंदर हो रहे विवादों पर जमकर बहस छिड़ी हुई है। इन दिनों विशाल पांडे और अरमान मलिक का विवाद खूब चर्चा में है। वहीं, अब अरमान ने एक और शख्स से विवाद कर लिया है। यूट्यूबर ने लवकेश और एल्विश की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए उन्हें बाहर करने के समर्थन में भी नजर आए।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के दर्शक हर गुजरते दिन के साथ घर में लगातार बदलाव देख रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में लवकेश कटारिया को बाहर वाला के तौर पर पकड़े जाने के बाद सजा दी गई और उन्हें पद से हटा दिया गया। बाद में कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि क्या वे उन्हें घर से बाहर करना चाहेंगे। अरमान मलिक सबसे पहले हाथ उठाने वाले शख्स थे।
लवकेश को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने बाद में अरमान से पूछताछ की और बताया कि यह उनके लिए चौंकाने वाली बात है कि अरमान उसे बाहर करना चाहता हैं। आगे चलकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अरमान को फिर कृतिका मलिक और चंद्रिका दीक्षित के साथ लवकेश के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया।
लवकेश को अरमान ने कहा कि एल्विश के कठिन समय के दौरान वो कहीं नहीं दिखाई दिया और यह एल्विश की महानता है कि वह अभी भी लवकेश को अपने साथ रखता है। अरमान यह भी कहते हुए देखे गए कि लवकेश जो कुछ भी है, वह एल्विश की वजह से है। अरमान ने यहां तक कहा कि “दूसरों के दम पे दिवाली मनाई है खुद के दम पे कुछ नहीं किया।”
हालांकि, लवकेश इस बातचीत से बिल्कुल अनजान थे। लवकेश के फैंस को अरमान की यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘अरमान अब लवकेश और एल्विश की दोस्ती तोड़ना चाहते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरमान अब आरोप लगा रहे हैं।






