बालीवुड में अपने अभिनय के दम पर पांच दशक से दर्शकों के दिल पर छाया अमिताभ का जादू
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह….. नाम तो जानते ही होंगे। जी हां आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की…. जो आज भी 82 साल की उम्र में उतने ही फिट और एनर्जेटिक नजर आते हैं, जितना कि अपने शुरुआती करियर में थे।
उनका जोश और मेहनत इस नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए मिसाल है। पांच दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने हमेशा खुद को एक्टिव बनाए रखा है। जो कि बहुत बड़ी बात है। अब हाल ही में उन्होंने अपने फिटनेस का राज अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “काम सभी बीमारियों का इलाज है… मैंने काम किया।” अमिताभ बच्चन का मानना है कि जीवन में एक्टिव रहना और लगातार काम करते रहना ही सबसे बड़ी दवा है।
करियर की शुरुआत से अब तक
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में की थी। उनकी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी, जिसमें वो एक कवि ‘अनवर अली’ की भूमिका में नजर आए थे।
लेकिन उन्हें असली पहचान तो 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ से मिली, जहां वो इंस्पेक्टर विजय खन्ना के किरदार में नजर आए थे।

इसके बाद वो ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘शहंशाह’, ‘मर्द’, ‘कुली’, ‘आनंद’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘हेरा फेरी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘परवरिश’, ‘पीकू’ और ‘पिंक’ जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। जो दर्शकों के दिल में आज भी जीवंत हैं।
रामायण में निभाएंगे खास भूमिका
साल 2024 में अमिताभ ने तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ के साथ तमिल सिनेमा में डेब्यू किया। अब खुशी की बात है कि वो अब जल्द ही निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ में नजर आने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में वह ‘जटायु’ का किरदार निभाएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी राम सीता के मुख्य किरदार हैं।

‘पीकू’ फिर से सिनेमाघरों में
अमिताभ की 2015 में आई फेमस फिल्म ‘पीकू’ एक बार फिर 9 मई को थिएटर में फिर से रिलीज होने जा रही है।
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, इरफान खान, मौसमी चटर्जी और रघुबीर यादव ने भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
यह भी पढ़ें-
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?
- Winter bike riding tips: आपकी बाइक की चेन को जाम करने वाला ‘ब्लैक विंटर गम’ क्या है? जान लेंगे तो सर्दियों में होगी सहुलियत






