उत्तर भारत में भी पसंद की जा रही हैं दक्षिण भारतीय फिल्में

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Thangalaan Trailer:  इन दिनों साउथ की फिल्मों का अच्छा खासा बोलबाला चल रहा है। दरअसल, दर्शक इन फिल्मों को काफी पसंद कर रहे हैं। चाहे हम फिल्म कांतारा की बात हो या फिर पुष्पा की बात हो। दर्शकों का इन फिल्मों को काफी प्यार मिला। अब तमिल फिल्म थंगालान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इसके ट्रेलर की घोषणा भी मेकर्स ने कर दी है।

10 जुलाई को ट्रेलर होगा रिलीज

साउथ फिल्मों के चहेतों के लिए अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। मेकर्स फिल्म थंगालान का ट्रेलर कल यानी 10 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा दिख रहा है। इस ट्रेलर में जुल्म और बहादुरी की झलक दिखाए जाने की संभावना है।

ट्रेलर में यह होगा खास

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में कोलार गोल्ड फीचर्स की सच्ची कहानी के बारे में जिक्र किया जाएगा। करीब एक हजार साल से भी पहले अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइंस की खोज की और अपने खुद के फायदे के लिए उसका भरपूर इस्तेमाल किया था। वहीं, फिल्म में इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जिक्र किया जाएगा। अगर फिल्म की रिलीज की बात करें, तो यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में दुनिया भर में एक साथ रिलीज होगी। आपको बता दें कि इसी फिल्म का संगीत प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।

साउथ की इन फिल्मों का भी इंतजार

इस साल  साउथ की काफी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें कंगवा, पुष्पा 2 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। पुष्पा 2 फिल्म साल के अंत में 6 दिसंबर 2024 को देशभर में रिलीज होगी।  अब यह देखना होगा कि यह फिल्म पुष्पा 2 दर्शकों को कितनी पसंद आती है?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here