टीजर जारी, सोशल मीडिया पर दर्शकों ने जमकर की तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
I want to talk movie: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निर्देशक शूजित सरकार के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है। बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अभिषेक ने उनके सहयोग से बनी फिल्म आई वांट टू टॉक का टीज़र शेयर किया। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जारी किया गया टीजर
टीज़र में अभिषेक के चेहरे वाला एक बॉबलहेड डैशबोर्ड पर रखा गया था। उन्होंने केवल खाकी शॉर्ट्स और काले जूते पहने थे। बैकग्राउंड में अभिनेता की आवाज़ सुनाई दे रही थी, जिसमें वह कह रहे थे, “मुझे सिर्फ़ बात करना पसंद नहीं है, मैं बात करने के लिए जीता हूँ। मैं जीवन और मृत्यु के बीच केवल यही बुनियादी अंतर देखता हूँ। जो जीवित हैं वे बोल सकते हैं; जो मर चुके हैं वे नहीं बोल सकते।”
टीजर की जमकर हो रही तारीफ
तीस सेकंड से ज़्यादा लंबी क्लिप शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, “हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो बात करने के लिए जीता है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो हमेशा जीवन के उज्जवल पक्ष को देखता है, चाहे जीवन उसके सामने कुछ भी क्यों न लाए! उस व्यक्ति को टैग करें जिसे आप जानते हैं जो बात करने के लिए जीता है!”

अभिषेक बच्चन के टीजर पर अनुराग कश्यप ने टीजर की तारीफ की। सोनू सूद ने भी लिखा कि बढ़िया कंटेंट दिख रहा है। करण जौहर ने कहा, ‘मेरे पसंदीदा फिल्ममेकर और मेरे पसंदीदा शख्स और एक्टर। बढ़िया होगी फिल्म।’
15 नवंबर को होगी रिलीज
शूजित सरकार विक्की डोनर, पीकू, पिंक अक्टूबर और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म के साथ, वह एक अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। आई वांट टू टॉक का निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा किया गया है। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज़ किया जाना था। शूजित की आखिरी निर्देशित फ़िल्म कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म सरदार उधम (2021) थी, जिसमें विक्की कौशल ने भारतीय क्रांतिकारी की मुख्य भूमिका निभाई थी। अभिषेक अगली बार हाउसफुल 5 और बी हैप्पी जैसी फ़िल्मों में नज़र आएंगे।