बिग बॉस के मेकर्स ने दो बार किया था एप्रोच

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Big Boss 18: हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो शूटिंग का वीडियो सामने आया था जिसमें क्लासिक अंदाज में सलमान खान दिखे थे। यानी अब जल्द ही बिग बॉस की स्ट्रीमिंग होने वाला है। मेकर्स लगातार इसकी तैयारी में जुटे हैं। इसमें भाग लेने के लिए अलग-अलग लोगों को अप्रोच किया जा रहा है। मीडिया की माने एक्टर गोविंदा की पत्नी को भी इसके लिए अप्रोच किया गया था। यही नहीं उनकी बेटी टीना को भी ऑफर आया था। आइए आपको बताते हैं क्या इस बार गोविंदा फैमिली बिग बॉस 18 में दिखाई देगी?

एक पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया कि ‘बिग बॉस के मेकर्स दो बार मेरे पास बिग बॉस का ऑफर लेकर आए। इस पर मैंने उनसे कहा, तुम पागल हो क्या? सुनीता ने आगे बताया कि मैंने उनसे कहा कि तुम्हें क्या लगता है मैं टॉयलेट साफ करती हूं? आप मुझे ये ऑफर कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे बताइए कि क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या हम आर्थिक रूप से स्ट्रगल कर रहे हैं? मैं तो बिग बॉस देखती तक नहीं।’

गोविंदा की बेटी टीना को भी ऑफर हुआ था ‘बिग बॉस’

उन्होंने आगे बताया कि मेकर्स ने न केवल उन्हें बल्कि उनकी बेटी टीना को भी ऑफर दिया था। ऑफर को रिजेक्ट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा, क्या आप लोग जानते भी हैं कि अभी आप बात किससे कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं तो मेरे पास आइए। नहीं तो नहीं।’

इस रियलिटी शो में जाना चाहती हैं सुनीता

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आने के बारे में पूछे जाने पर सुनीता आहूजा ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह इन्विटेशन का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह मुझे इन्वाइट करते हैं तो निश्चित रूप से उनके शो की रेटिंग्स बढ़ जाएंगी! करण भी मिथुन राशि के हैं, मैं भी मिथुन राशि की हों तो हम खूब मौज-मस्ती करेंगे।’

क्लासिक लुक में नजर आए सलमान खान

5 सितंबर, 2024 को सलमान खान को ही में ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो शूट में देखा गया। जहां वो क्लासिक काले सूट, गहरे नीले रंग की शर्ट और करीने से स्टाइल किए हुए बालों में बेहद हैंडसम लग रहे थे। एक्टर सेट पर मीडिया से घिरे हुए थे, जो उनकी कुछ फोटोज लेने के लिए एक्साइटेड थे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here