इंटरनेट मीडिया पर दोनों बहनों की शो में होने वाली चर्चा को लेकर कयासों का दौर जारी

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

The Great Indian Kapil Show 2: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरे सीजन का चौथा एपिसोड शनिवार 12 अक्टूबर को स्ट्रीम होगा। जिसमें मेहमान बनकर करीना और करिश्मा कपूर आई हैं। नेटफ्लिक्स ने इसका प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर ये साफ हो गया है कि ये कपूर बहनें फुल तहलका मचाने वाली हैं, दोनों बहनें एक- दूसरें की पोल खोलती हैं। फिल्मों में भले दोनों अब तक कभी साथ न दिखीं हों, लेकिन इस शो में इनकी मजबूत बॉन्डिंग खूब दिखी है। शनिवार को 12 अक्टूबर के दिन नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट शो में दोनों बहनें साथ नजर आनेवाली हैं।

दोनों बहनों ने खोले एक-दूसरे के कई राज

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में दोनों बहनें एक-दूसरे के कई राज से पर्दा उठाती दिख रही हैं। कपिल शर्मा करीना से पूछते हैं कि उन्हें करिश्मा की किस आदत पर ज्यादा गुस्सा आता है। करीना कहती हैं- ये तैयार होने में बहुत टाइम लगाती है। इसके बाद करिश्मा भी कहां चुप रहने वालीं।

कृष्णा अभिषेक गोविन्दा बनकर पहुंचे

करिश्मा ने कहा, ‘काफी सारी ऐसी फिल्में हैं जिसे देखने के लिए मैंने बेबो को भेजा कि जाकर देख लो, ये लौटती थी और कहती कि क्या बकवास मूवी तुमने मुझे देखने के लिए भेजा। इसी दौरान करीना कहती हैं कि सैफ से उन्होंने ही कहा था कि वो उनके नाम का टैटू बनवाए। इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविन्दा के रोल में आते हैं, जिसके बाद कपिल उनसे कहते हैं- ध्यान से, कहीं ऑरिजनल वाले देख न लें। जिस पर उत्तर देते हुए कृष्णा कहते हैं- गाली खाऊंगा फिर घर जाकर।

कौन है करिश्मा का पहला क्रश

कपिल शर्मा के प्रोमो में कपिल शर्मा मजाक में करीना से पूछते हैं कि उनके बच्चों और उनके पति सैफ में से कौन ज्यादा शरारती है। इस पर करीना ऐजो कहती हैं उसे सुनकर सभी हंसने लगते हैं। करीना कहती हैं- आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं। प्रोमों के अंत में कपिल पूछते हैं अच्छा करीना ये बताओ कि करिश्मा का पहला क्रश कौन था? इस पर हंसते हुए करीना कहते हैं – शायद सलमान खान।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here