दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती हरे रंग की ऑटो। जिससे प्रत्येक दिल्लीवासी का सरोकार है। कभी आफिस तो कभी घर जाते समय ऑटो में सफर और इस दौरान चालक से हल्की फुल्की गुफ्तगु। यही तो है जो एक ऑटो को दिल्लीवालों के दिल में जगह दे देता है। शायद यही कारण है कि दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में हल्का फुल्का दुकान लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। दुकान को उसके वास्तविक नाम से ज्यादा ऑटो वाली दुकान कहकर लोग ज्यादा बुलाते और पहचानते है। तो दिल्ली की सर्दी में हल्का फुल्का खाने की चाहत यदि आप भी रखते हैं तो हल्का -फुल्का शॉप से बेहतर भला क्या हो सकता है। ओरियो शेक, कैपिचिनों, एग रोल, चीज रोल, कॉफी, चाय संग सोया रोल संग मेन्यू की लंबी लिस्ट स्वाद के शौकीनों को यहां ठौर के लिए विवश कर देती है। शॉप पर लगी भीड़ इसकी तस्दीक भी करती है।

सीपी और लाजपत नगर में शॉप

मालिक अविनाश कहते हैं कि हम तीन दोस्त एक दिन बैठकर बातें कर रहे थे। बातों ही बातों में जब दिल्ली का जिक्र आया तो ऑटो पर चर्चा हुआ और फिर बात शॉप खोलने तक चल पड़ी। बस फिर क्या था हमने एक ऑटो की डिजाइन में शाप खोलने का निर्णय ले लिया। मेन्यू हम कुछ ऐसा रखना चाहते थे जो हल्का फुल्का हो। ऐसा सोचते समय हमें हमारे शॉप का भी नाम मिल गया। फिलहाल छह साल का सफर हम तय कर चुके हैं। एक शॉप कनॉट प्लेस जबकि दूसरी लाजपत नगर में है।

सफर ऑटो वाली दुकान का

अविनाश कहते हैं कि ऑटो की डिजाइन में शॉप तय तो होने के बाद हमने ऑटो के आगे के पार्ट को बतौर गेट यूज करने का निर्णय लिया। हम चाहते थे लोग खाने के सफर में ऑटो को साथ पाकर दिल्ली को महसूस करें। यही हुआ भी कनॉट प्लेस में बहुत सी शॉप पर ऑटो की पेंटिंग मिल जाएगा लेकिन पहली बार किसी ने ऑटो का प्रयोग किया था। लिहाजा, लोगों को हमारा कांसेप्ट पसंद आ गया। लोग खाने तो आते ही हैं, यहां सेल्फी खिंचवाकर भी जाते हैं। अब तो लोग नाम पूछ-पूछकर यहां खाना खाने आते हैं।

यह है फेवरिट

शॉप आयी अंकिता कहती हैं कि यहां की कोल्ड कॉफी बहुत ही अच्छी है। कहतीं हैं, मैं यहां हफ्ते में तीन से चार दिन जरुर आती हूं। यहां कोल्ड कॉफी के अलावा, ओरियो शेक, कैपिचिनो, मोइटो ड्रिंक जबकि सिग्नेचर चिकन, वेज में पनीर रोल, कॉफी पसंद है। वहीं अन्य ग्राहकों ने बताया कि चीज रोल, एग रोल, पनीर रोल, सोया रोल, हल्का फुल्का सिग्नेचर रोल, जंबो चिकन रोल, चिकन तंदूरी रोल पसंद है। यहां की मसाला चाय का भी कोई जोड़ नहीं है। लेमन आइस टी और सन आफ आर्कटिक, मोजिटो के दीवाने भी कम नहीं हैं। खुद अविनाश भी दावा करते हैं कि यहां कोल्ड कॉफी फाइव स्टार होटलों से भी बेहतर बनाई जाती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here