संविधान के अनुच्छेद से जुड़े प्रश्न सामान्य ज्ञान को बनाएंगे सशक्त
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
भारत का संविधान एक विस्तृत और जटिल दस्तावेज है, जो देश के शासन और नागरिकों के अधिकारों का आधार है। इसमें 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां हैं, जो अलग-अलग विषयों पर प्रकाश डालते हैं। यहां संविधान के 30 महत्वपूर्ण अनुच्छेदों के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गई है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यंत उपयोगी हैं।
अनुच्छेदों के विषय और प्रावधान
- अनुच्छेद 1:
संघ का नाम और राज्य क्षेत्र। - अनुच्छेद 2:
नये राज्यों का गठन और उनका प्रवेश। - अनुच्छेद 12-35:
नागरिकों के मूल अधिकार। - अनुच्छेद 14:
विधि के समक्ष समानता। - अनुच्छेद 17:
अस्पृश्यता का अंत। - अनुच्छेद 19(1)(क):
प्रेस की स्वतंत्रता। - अनुच्छेद 21:
जीवन और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार। - अनुच्छेद 23:
बाल श्रम और मानव तस्करी का प्रतिबंध। - अनुच्छेद 36-51:
राज्य के नीति निर्देशक तत्व। - अनुच्छेद 40:
ग्राम पंचायतों का संगठन। - अनुच्छेद 45:
बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा। - अनुच्छेद 51(क):
नागरिकों के मूल कर्तव्य। - अनुच्छेद 52:
भारत का राष्ट्रपति। - अनुच्छेद 54:
राष्ट्रपति का निर्वाचन। - अनुच्छेद 61:
राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने का प्रावधान। - अनुच्छेद 72:
राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति। - अनुच्छेद 74:
प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद का गठन। - अनुच्छेद 79:
संसद का गठन। - अनुच्छेद 80/81:
राज्यसभा और लोकसभा का गठन। - अनुच्छेद 85:
लोकसभा का विघटन और सत्रावसान। - अनुच्छेद 108:
संसद का संयुक्त अधिवेशन। - अनुच्छेद 244:
अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्रों के प्रावधान। - अनुच्छेद 280:
वित्त आयोग का गठन। - अनुच्छेद 324:
निर्वाचन आयोग का प्रावधान। - अनुच्छेद 300:
अनुसूचित जाति और जनजातियों के आरक्षण। - अनुच्छेद 343:
संघ की राजभाषा हिंदी। - अनुच्छेद 352:
राष्ट्रीय आपातकाल। - अनुच्छेद 360:
वित्तीय आपातकाल। - अनुच्छेद 368:
संविधान संशोधन का प्रावधान। - अनुच्छेद 370:
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा (अब हटाया गया)।