Political parties’ symbols history

राष्ट्रीय, अखिल भारतीय से शुरू होते हैं अधिकतर दलों के नाम

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग देश में राजनीतिक दलों की तेजी से बढ़ रही संख्या और उनके रवैये से चिंतित है। लंबे-चौड़े दावों बड़े- बड़े नामों से दल तो बन गए, लेकिन अधिकांश गंभीरता से चुनाव नहीं लड़ते हैं या फिर लड़ते ही नहीं। ऐसे में लोकतंत्र को मजबूती की जगह चुनावी व्यवस्था के सामने वे एक बोझ जरूर बन गए हैं, क्योंकि वे भले ही चुनाव लड़ें या न लड़ें, आयोग को इनके लिए भी सारी मशक्कत ठीक वैसे ही करनी पड़ती है, जैसी गंभीरता से चुनाव लड़ रहे दलों के लिए की जाती है। चौंकाने वाली बात यह है ऐसे दलों का आंकड़ा कोई सौ-दो सौ नहीं, बल्कि दो हजार से ज्यादा है। इनमें से अधिकांश ऐसे हैं, जिन्होंने एक बार भी चुनाव नहीं लड़ा है।

Lok Sabha Election 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग ऐसे दलों की चुनौतियों से निपटने में जुटा हुआ है। हाल के दिनों में आयोग ने कई चुनावों से निष्क्रिय और सालाना रिपोर्ट न देने वाले रजिस्टर्ड करीब चार सौ दलों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। इसके तहत इन दलों को रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दलों की सूची से हटा दिया है। साथ ही इन्हें दिए गए चुनाव चिह्न को छीनते हुए इन्हें निष्क्रिय घोषित कर दिया है।

चंदा और पिछले चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं देने के कारण करीब ढाई सौ दलों को आयकर में मिलने वाली छूट समाप्त करने की गुजारिश की गई है। आयोग का मानना है कि निष्क्रिय और खानापूर्ति के लिए चुनाव लड़ने वाले दलों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, क्योंकि ये चुनावी व्यवस्था पर एक बोझ हैं। इससे चुनावों में अव्यवस्था भी फैलती है। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 28 सौ दलों में से 623 ने ही चुनाव लड़ा था। इनमें भी गंभीरता से चुनाव लड़ने वाले दल सिर्फ 60 थे।

Lok Sabha Election 2024

चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक राजनीतिक दलों की संख्या बढ़ने के पीछे बड़ी वजह नए दलों से जुड़ा मौजूदा रजिस्ट्रेशन नियम है। इसमें कोई भी दल सिर्फ सौ ऐसे समर्थकों (जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो) को जोड़कर और 10 हजार रुपये की फीस चुकाकर चुनाव आयोग में खुद को रजिस्टर करा लेता है। इसके साथ उसे टैक्स सहित वह तमाम छूट मिल जाती हैं, जो दल बनाने के इस खेल को रफ्तार देती हैं। आयोग के मुताबिक 2018-19 में 199 गैर-मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड दलों ने 445 करोड़ की टैक्स छूट ली थी, जबकि 2019-2 में 219 गैर-मान्यता प्राप्त दलों ने 60 करोड़ की टैक्स छूट ली थी। हालांकि आयोग ने आडिट रिपोर्ट पेश न करने पर इन दलों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इन्हें निष्क्रिय सूची में डाल दिया था। गैर-मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड करीब 28 सौ दलों में करीब 740 दलों का गठन 2019 के बाद हुआ है।

रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता रद

प्रतिनिधित्व कानून के तहत यदि कोई दल एक बार रजिस्टर्ड हो जाता है तो उसके रजिस्ट्रेशन को रद नहीं किया जा सकता है। इसके चलते राजनीतिक दल बेखौफ रहते हैं। यह बात अलग है कि चुनाव सुधारों के क्रम में आयोग ने सरकार को इसके लिए एक प्रस्ताव दिया था। इसमें गंभीर मामलों में दलों के रजिस्ट्रेशन को रद करने का अधिकार भी मांगा है, जो लंबित है।

चुनाव लड़ते नहीं, लेकिन नाम राष्ट्रीय, अखिल व नेशनल से शुरू

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी चुनाव न लड़ने वाले ये दल राष्ट्रीय, अखिल भारतीय व नेशनल जैसे नामों से शुरू होते हैं। इनके नाम भी बड़े रोचक हैं। आपकी हमारी पार्टी, एक्शन पार्टी, अन्नदाता पार्टी। चुनाव आयोग ने इन दलों के लिए पेनड्राइव, लैपटाप से लेकर माचिस की डिब्बी जैसे 197 चुनाव चिह्नों की लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है।

यह भी पढ़ें:-

अटल जी को लेकर जवाहर लाल नेहरू की वो भविष्यवाणी जो सच साबित हुई

राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्हों का इतिहास

पहले लोकसभा चुनाव से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां

दूसरे लोकसभा चुनाव की दिलचस्प जानकारी

हिंदी भाषी राज्यों पर क्यों मेहरबान है मोदी सरकार

क्षेत्रीय दलों संग गठबंधन से बीजेपी को फायदा

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here