जानिए क्या है Pie Matrix?
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Shark Tank India 4: आज के समय में शहरों की रोशनी और प्रदूषण के कारण साफ आसमान देख पाना मुश्किल हो गया है। लोगों को पहले की तरह चांद-तारे और आकाशगंगा देखने का मौका नहीं मिल पाता। लेकिन शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में आए एक अनोखे स्टार्टअप Pie Matrix ने इस सपने को फिर से हकीकत में बदलने की कोशिश की है।
क्या है Pie Matrix?
Pie Matrix दिल्ली के दो भाइयों अमन चौधरी (24) और आकाश चौधरी (26) द्वारा शुरू किया गया एक स्टार्टअप है, जो टेलिस्कोप और बाइनोकुलर बेचता है। इनकी खासियत यह है कि ये टेलिस्कोप हाई-क्वालिटी के हैं और आसानी से असेंबल किए जा सकते हैं। दोनों भाइयों ने महसूस किया कि लोगों में खगोल विज्ञान (Astronomy) को लेकर काफी उत्सुकता है, लेकिन जानकारी के लिए सही संसाधन और एक्सपर्ट नहीं हैं। इसी अंतर को भरने के लिए उन्होंने अप्रैल 2023 में Pie Matrix की शुरुआत की।
वेब स्टोरी
कैसे आया आइडिया?
अमन और आकाश को इस बिजनेस का आइडिया तब आया, जब वे पहली बार लद्दाख गए। वहां उन्होंने देखा कि कई होटल और रिसॉर्ट्स में टेलिस्कोप रखे होते हैं, जिससे लोग साफ-सुथरे आसमान में तारों को देख सकते हैं। तब उन्हें महसूस हुआ कि भारत में एक ऐसा ब्रांड होना चाहिए जो टेलिस्कोप को आम लोगों तक पहुंचाए।
कितनी कीमत के टेलिस्कोप बेचती है कंपनी?
Pie Matrix कंपनी ₹4,000 से लेकर ₹2,00,000 तक के टेलिस्कोप बेचती है। इनके प्रोडक्ट्स न सिर्फ ऑनलाइन, बल्कि 120 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध हैं।
Shark Tank India में फाउंडर्स ने किया इंप्रेस
शार्क टैंक इंडिया में इन दो भाइयों ने अपने टेलिस्कोप से शार्क्स को चांद भी दिखाया, जिससे वे काफी प्रभावित हुए।
अनुपम मित्तल की टेलिस्कोप से जुड़ी दुखभरी कहानी
शार्क अनुपम मित्तल ने इस दौरान अपनी टूटे हुए टेलिस्कोप की कहानी भी सुनाई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहला टेलिस्कोप खरीदा, तो वह टूट गया। बाद में एक दोस्त ने उन्हें टेलिस्कोप दिया, लेकिन वह भी ज्यादा दिन तक नहीं चला। इस वजह से Pie Matrix के टेलिस्कोप देखकर वह काफी एक्साइटेड हो गए।
बिजनेस ग्रोथ और भविष्य की योजनाएं
Pie Matrix ने अक्टूबर 2024 तक ₹1.65 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया। इस साल के अंत तक कंपनी का अनुमान है कि वे ₹3 करोड़ की बिक्री कर लेंगे। वहीं 2025-26 तक कंपनी का लक्ष्य ₹15 करोड़ का टर्नओवर छूने का है। फिलहाल कंपनी 22% नेट प्रॉफिट मार्जिन के साथ काम कर रही है और तेजी से अपने बाजार को बढ़ा रही है।
Shark Tank से खाली हाथ लौटे फाउंडर्स
फाउंडर्स ने अपने स्टार्टअप की 3% इक्विटी के बदले ₹1 करोड़ की मांग की थी। हालांकि, इस डील में से पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और नमिता थापर बाहर हो गए। अनुपम मित्तल ने उन्हें 5% इक्विटी के बदले ₹25 लाख का ट्रैकिंग चेक और ₹75 लाख का कर्ज (12% ब्याज दर पर) देने का ऑफर दिया। हालांकि, फाउंडर्स ने 5% इक्विटी के बदले ₹75 लाख का ऑफर दिया, जिसे अनुपम ने ठुकरा दिया। इसके चलते दोनों भाई बिना डील के ही शार्क टैंक से वापस लौट गए।
क्या Pie Matrix भविष्य में सफल होगा?
Pie Matrix एक यूनिक और इनोवेटिव स्टार्टअप है, जो भारतीय बाजार में खगोल विज्ञान (Astronomy) की रुचि को बढ़ाने का काम कर रहा है। भारत में स्पेस और एस्ट्रोनॉमी को लेकर बढ़ती दिलचस्पी के चलते यह स्टार्टअप भविष्य में बड़े ब्रांड्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। हालांकि, कंपनी को ब्रांड वैल्यू, मार्केटिंग और बड़े निवेशकों के सहयोग की जरूरत होगी, ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
Pie Matrix एक ऐसा स्टार्टअप है, जो भारत में एस्ट्रोनॉमी को आसान और किफायती बनाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, Shark Tank से डील न मिलने के बावजूद, इस स्टार्टअप का भविष्य उज्ज्वल नजर आता है। आने वाले वर्षों में यदि यह कंपनी नए इनोवेशन और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के साथ आगे बढ़ती है, तो यह भारत में टेलिस्कोप इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन सकती है।
लेटेस्ट पोस्ट
- EV बाजार में भूचाल! इस दमदार AWD SUV के दाम 3 लाख गिरे — अब मत कहना मौका नहीं मिला
- ₹1.69 लाख में अब हाईटेक बाइक! Yamaha MT-15 V2.0 में मिला TFT डिस्प्ले, Bluetooth, ट्रैक्शन कंट्रोल और नए रंग
- छूट… छूट… छूट! 7000 रुपये से अधिक सस्ता हुआ OnePlus का 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला धमाकेदार स्मार्टफोन
- Hero Xoom 160 vs Xoom 125: खरीदने से पहले पढ़ लें नहीं तो घाटे में रहेंगे
- Hero Xoom 160 लॉन्च: 7 लीटर फ्यूल टैंक और 156cc का दमदार इंजन लेकर आई टूरिंग मैक्सी स्कूटर