5 जुलाई को रिलीज हुई है मिर्जापुर वेब सीरीज
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur Season 4: ‘मिर्जापुर सीजन 3’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इसे लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई मुन्ना भैया को याद कर रहा है जिसकी वजह से ये सीजन उन्हें रास नहीं आ रहा। तीसरे सीजन के बाद अब चौथे सीजन के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। अब तक हमने आपको चौथे सीजन की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। मिर्जापुर में लगातार बदलाव दिखे हैं जो पहले और दूसरे सीजन में किरदार थे वो तीसरे में नहीं थे। अब खबर ये भी है कि तीसरे सीजन के कुछ महत्वपूर्ण किरदार चौथे सीजन में नहीं होगें। आइए जानते हैं तीसरे सीजन के उन किरदारों के बारे में चौथे सीजन में नहीं दिखाई देंगे…
अंजुम शर्मा (शरद शुक्ला)
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम शरद शुक्ला के किरदार वाले शरद शुक्ला का है। शरद शुक्ला का किरदार सीजन 1 और 2 में कुछ खास नहीं था लेकिन तीसरे सीजन में बड़े किरदार के रुप में उन्हें लाया गया था और इसी सीजन में उनकी मौत हो जाती है। यानी शरद शुक्ला के रूप में अंजुम शर्मा चौथे सीजन में दिखाई नहीं देगें।
प्रियांशु पैन्यूली (रॉबिन)
शरद शुक्ला के बाद दूसरा नाम है रॉबिन का, शरद की तरह ही पहले और दूसरे सीजन में छोटे से किरदार के साथ इनकी शुरूआथ हुई। तीसरे सीजन में डिंपी और रॉबिन की प्रेम कहानी खूब चर्चा में रही। अब मेकर्स ने इसी सीजन में प्रियांशु पैन्यूली यानि रॉबिन का खेल खत्म कर दिया।
अनिल जॉर्ज (रऊफ लाला)
अनिल जॉर्ज यानी रऊफ लाला भी चौथे सीजन में दिखाई नहीं देगें। मिर्जापुर के तीनों सीजन में लाला के डायलॉग लोगों को खूब भाय थे। जिसके मीम भी जमकर वायरल हुए थे। तीसरे सीजन में उनकी मौत हो गई जिस कारण से अब चौथे सीजन में वो दिखाई नहीं देगें।
अयाज खान (मुनव्वर नियाजी)
अयाज खान ने मिर्जापुर के तीसरे सीजन में नियाजी का रोल निभाया है। जिसे आपने तीसरे सीजन में पूर्वांचल की जंग में पश्चिम का आदमी बनकर उतरते देखा था। मुनव्वर नियाजी की कहानी को मेकर्स ने मिर्जापुर सीजन तीन में ही खत्म कर दिया।