घर के अंदर झगड़ों की वजह से इस बार बिग बॉस की हुई किरकिरी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg Boss Ott 3: 21 जून से शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी 3 अब फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आगे बढ़ने के साथ इसमें गजब के ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिल रहे हैं। अब इस सप्ताह एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होने वाले हैं। इन दोनों का नाम सुनकर आप हैरान होने वाले हैं।
ये दो सदस्य हुए बेघर
बिग बॉस की खबर शेयर करने वाले सोशल मीडिया साइट में बताया गया कि इस हप्ते शिवानी कुमारी जो कि बिहार के गांव से आई थी उनका सफर खत्म हो जाएगा। उनके साथ ही विशाल पांडे भी शो से बाहर हो जाएंगे। दोनों एक ही ग्रुप के हैं और शुरू से अच्छे दोस्त रहे हैं।
विशाल पांडे को लेकर पहले ही उड़ चुकी थी खबरें
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें बताया गया था कि विशाल पांडे शो से बाहर हो गए हैं। हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था। बता दें विशाल पांडे को ही अरमान मलिक ने शो में थप्पड़ मारा था। विशाल के बाहर होने की खबर सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगा है, अब देखना ये है कि वीकेंड में कितना हंगामा होता है।
अब बचे हैं 5 सदस्य
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ 21 जून को जियो सिनेमा पर प्रीमियर हुआ था। और पांच हफ्ते बात ये अपने अंतिम पड़ाव पर है। जैसा कि फिनाले से ठीक हफ्तेभर पहले विशाल पांडे और शिवानी कुमारी एविक्ट हो चुकी हैं। वहीं, अब घर में बचे हैं- अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल, लवकेश कटारिया और साई केतन राव। यानी अब घर में सिर्फ 6 सदस्य ही मौजूद हैं। अब इसमें से एक सदस्य और बेघर होगा क्योंकि, फिनाले वाले दिन सिर्फ टॉप-5 ही होते हैं।