source-google

Shark Tank India-4: नौकरी छोड़ चौखट के शुरुआत की दिलचस्प कहानी

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Shark Tank India-4: शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में एक दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी सामने आई, जहां एक होम डेकोर स्टार्टअप ने सबका ध्यान खींचा। इस स्टार्टअप का नाम ‘चौखट’ (Chokhat) है, जिसे दिल्ली की रहने वाली प्राची भाटिया ने 2018 में शुरू किया था। इसके प्रोडक्ट्स प्राकृतिक तत्वों और जानवरों से प्रेरित होकर बनाए गए हैं, जिनका उद्देश्य हर घर में एक अलग और प्राकृतिक एहसास लाना है।

नौकरी छोड़ “चौखट” की, की शुरुआत

प्राची ने डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने 2 साल नौकरी की। लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि इतने घंटों तक किसी और के लिए काम करने के बजाय क्यों न खुद का कुछ शुरू किया जाए। इस सोच के साथ उन्होंने 13 सितंबर 2018 को अपनी नौकरी छोड़ दी और उसी दिन से अपने स्टार्टअप “चौखट” की शुरुआत की। दिलचस्प बात यह थी कि यह दिन गणेश चतुर्थी था, जो प्राची को पहले से पता नहीं था।

वेब स्टोरीज

सालों की मेहनत

प्राची ने शुरुआत में अपने बिजनेस के लिए 1 लाख रुपये लगाए और 10 प्रोडक्ट्स डिजाइन कराए। इसके बाद, उन्होंने अपनी वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट्स बेचना शुरू किया। हालांकि पहले तीन महीने उनके लिए कठिन थे, क्योंकि कोई ऑर्डर नहीं आया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एड चलाने शुरू किए। इसके बाद चीजें बदलने लगीं। प्राची के साथ शुरुआत में केवल 2 लोग थे, और तीसरी वो खुद थीं। धीरे-धीरे उनका स्टार्टअप बढ़ने लगा और वह 3 मैन्युफैक्चरर्स से प्रोडक्ट्स बनाने लगीं। खासतौर पर महाराष्ट्र और साउथ इंडिया के लोग उनके प्रोडक्ट्स को खूब पसंद करते हैं।

कंपनी की बढ़ती हुई कमाई

चौखट की शुरुआत में कंपनी की कमाई बहुत कम थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ने लगी। साल 2019-20 में कंपनी का टर्नओवर कुछ खास नहीं था, लेकिन अगले साल (2020-21) में कंपनी ने 4.5 लाख रुपये की बिक्री की। इसके बाद कंपनी की कमाई ने तेजी पकड़ी और साल 2021-22 में कंपनी ने 11 लाख रुपये की बिक्री की। अगले साल यानी 2022-23 में कंपनी की कमाई 30 लाख रुपये तक पहुंच गई, और पिछले साल (2023-24) में कंपनी ने 55 लाख रुपये की कमाई की। इस साल, कंपनी ने अब तक 50 लाख रुपये की कमाई की है, और पूरा साल खत्म होने तक इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

शार्क टैंक इंडिया में मिली 50 लाख रुपये की फंडिंग

शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में प्राची ने अपने स्टार्टअप ‘चौखट’ के लिए 7% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी। इस पर अमन, विनीता और कुणाल ने शुरू में ही बिदाई ले ली। लेकिन अनुपम और पीयूष ने 10% इक्विटी के बदले 25 लाख रुपये का निवेश और 10% ब्याज पर 1 साल के लिए 25 लाख रुपये का लोन देने का प्रस्ताव रखा। अंत में अनुपम और पीयूष ने मिलकर 30 लाख रुपये का निवेश और 10% ब्याज पर 1 साल के लिए 20 लाख रुपये का लोन देने की डील फाइनल की।

शादी की अनोखी घोषणा

जब प्राची शार्क टैंक के सेट पर आईं, तो विनीता ने उनकी खूबसूरत ड्रेस और चूड़ा देखकर पूछा, “शादी कब हुई?” प्राची ने जवाब दिया, “आज!” यह सुनते ही शार्क्स हैरान हो गए। लेकिन फिर प्राची ने कहा, “आज के दिन शादी के 8 महीने पूरे हो गए हैं।”

प्राची भाटिया की यह यात्रा यह दिखाती है कि कठिनाइयों के बावजूद आत्मविश्वास और मेहनत से किसी भी स्टार्टअप को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। चौखट का इस तरह शार्क टैंक इंडिया में उभरना और उसे 50 लाख रुपये की फंडिंग मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। प्राची की प्रेरणादायक कहानी उन सभी युवा उद्यमियों के लिए एक मिसाल है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here