निजी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ा रहे हैं सुपरस्टॉर आमिर खान
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Aamir Khan Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियां बटोरती है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब आमिर खान को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे जुनैद खान के साथ स्पॉट किया गया… वो भी अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के घर के बाहर!
आमिर और गौरी का वीडियो फिर वायरल
आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते की खबरें अब किसी से छुपी नहीं हैं। हाल ही में दोनों को जुनैद के साथ रीना दत्ता के घर जाते हुए देखा गया।
इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जहां एक तरफ लोग आमिर की फैमिली बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके नए रिश्ते को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं।
मीडिया के सामने आए साथ
बता दें कि आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को पहली बार मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किए थे। तब से लेकर अब तक दोनों कई बार साथ देखे गए हैं।
हाल ही में चीन के मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में भी दोनों की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा था।
गौरी और आमिर की दोस्ती से प्यार तक का सफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर को करीब 25 साल से जानती हैं। जब गौरी डेढ़ साल पहले मुंबई शिफ्ट हुईं, तो दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ीं।
आमिर खुद कहते हैं, “हम संयोग से मिले और धीरे-धीरे सब कुछ अपने आप हो गया।“ वहीं, गौरी का कहना है कि वह एक समझदार और बुद्धिमान साथी की तलाश में थीं और उन्हें यह सब आमिर में मिल गया। फिलहाल गौरी आमिर के प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि गौरी का एक छह साल का बेटा भी है।
आमिर की पुरानी शादियां
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे… इरा और जुनैद हैं। 2002 में दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की और उनका एक बेटा आजाद है। 2021 में आमिर और किरण का भी तलाक हो गया, लेकिन आमिर आज भी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं।
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं आमिर
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है, और फैंस बेसब्री से आमिर को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
- Delhi University के छात्रों में नाइट ईटिंग डिसऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा! खराब नींद और मॉर्निंग एनोरेक्सिया डाल रहा असर
- Maruti Suzuki eVitara को मिला 5-स्टार Bharat NCAP! जानिए सबसे सुरक्षित मारुति EV कब होगी Launch, फीचर्स
- Delhi University के नार्थ कैंपस में क्यों लगता है हर रोज जाम? छात्रों की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा।
- शाकाहारी भोजन खाने वालों को क्यों आती है अच्छी नींद? नई वैज्ञानिक रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे
- Big breaking: ₹10,000 से कम में 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा! POCO C85 5G की Exclusive इंडिया लॉन्च डिटेल्स!






