निजी रिश्तों में नजदीकियां बढ़ा रहे हैं सुपरस्टॉर आमिर खान
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Aamir Khan Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियां बटोरती है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब आमिर खान को अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे जुनैद खान के साथ स्पॉट किया गया… वो भी अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के घर के बाहर!
आमिर और गौरी का वीडियो फिर वायरल
आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते की खबरें अब किसी से छुपी नहीं हैं। हाल ही में दोनों को जुनैद के साथ रीना दत्ता के घर जाते हुए देखा गया।
इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जहां एक तरफ लोग आमिर की फैमिली बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके नए रिश्ते को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं।
मीडिया के सामने आए साथ
बता दें कि आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी को पहली बार मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किए थे। तब से लेकर अब तक दोनों कई बार साथ देखे गए हैं।
हाल ही में चीन के मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में भी दोनों की मौजूदगी ने फैंस का ध्यान खींचा था।
गौरी और आमिर की दोस्ती से प्यार तक का सफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और आमिर को करीब 25 साल से जानती हैं। जब गौरी डेढ़ साल पहले मुंबई शिफ्ट हुईं, तो दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ीं।
आमिर खुद कहते हैं, “हम संयोग से मिले और धीरे-धीरे सब कुछ अपने आप हो गया।“ वहीं, गौरी का कहना है कि वह एक समझदार और बुद्धिमान साथी की तलाश में थीं और उन्हें यह सब आमिर में मिल गया। फिलहाल गौरी आमिर के प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि गौरी का एक छह साल का बेटा भी है।
आमिर की पुरानी शादियां
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे… इरा और जुनैद हैं। 2002 में दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की और उनका एक बेटा आजाद है। 2021 में आमिर और किरण का भी तलाक हो गया, लेकिन आमिर आज भी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं।
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं आमिर
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है, और फैंस बेसब्री से आमिर को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
- Skoda Slavia Facelift की पहली ‘ऑफिशियल’ तस्वीरें लीक: क्या भारत से पहले नेपाल में होगी लॉन्च?
- Baazigar movie के 32 साल: शाहरुख खान की एंग्री यंग मैन इमेज से लेकर दीपक तिजोरी के साथ हुए ‘धोखे’ तक, अनसुनी कहानी!
- Delhi red fort blast एक्सक्लूसिव: जम्मू कश्मीर पुलिस के दावे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 3000 किलो विस्फोटक का असली टारगेट क्या था?
- New Hyundai venue HX 8 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: क्या यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नई बादशाह है?
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने बताया, भूत-प्रेत होते हैं या नहीं?






