Warner Bros को बड़ा झटका, ‘ Joker 2’ की खराब ओपनिंग ने किया निराश
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Joker 2: पहले भाग की ऐतिहासिक सफलता के बाद, ‘जोकर 2’ से भी दर्शकों और मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। Warner Bros को 1200 करोड़ रुपये (150 मिलियन डॉलर) का भारी नुकसान हुआ है, जिससे यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी असफलताओं में गिनी जा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
टॉड फिलिप्स द्वारा निर्देशित ‘जोकर’ की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी, जिससे फिल्म प्रेमियों और क्रिटिक्स ने इसे खूब सराहा। जोकर के किरदार की अनूठी प्रस्तुति और फिल्म की कहानी ने दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता था। इस ऐतिहासिक सफलता को देखते हुए मेकर्स ने ‘जोकर 2’ की घोषणा की, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, ‘जोकर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। LetsCinema के अनुसार, Warner Bros को इस फिल्म से 1200 करोड़ रुपये (150 मिलियन डॉलर) का नुकसान झेलना पड़ा है। यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हो रही है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘जोकर’ ने अपने पहले दिन भारत में 68 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन किया था, जबकि ‘जोकर 2’ मात्र 5 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।
फ्लॉप ओपनिंग और खराब समीक्षा ने किया निराश
फिल्म की ओपनिंग से ही इसके फ्लॉप होने के संकेत मिलने लगे थे। दर्शकों की प्रतिक्रिया ठंडी रही, और क्रिटिक्स की समीक्षाओं ने भी फिल्म के प्रदर्शन को नीचे धकेल दिया। ‘जोकर 2’ की कहानी और प्रस्तुति दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, जो इसे ‘जोकर’ की सफलता के साथ तुलना कर रहे थे।