curtsy-AI

High Salary Jobs: इस साल में इन करियर में रहेगी बूम, हेल्थ केयर सेक्टर टॉप पर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

High Salary Jobs: भारत में 2024 में बेरोजगारी और छंटनी के बावजूद कुछ ऐसे सेक्टर्स हैं जो न केवल लोगों को रोजगार दे रहे हैं, बल्कि उन्हें आकर्षक वेतन भी ऑफर कर रहे हैं। खासकर इंटरनेट और ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस साल वेतन वृद्धि के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा है। इन सेक्टर्स में सीनियर ऑफिसर्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर और एनर्जी जैसे क्षेत्रों में शानदार पैकेज मिल रहे हैं। हायरिंग फर्म रैंडस्टैड इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन सेक्टर्स में वेतन वृद्धि के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया है, खासकर इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के कारण।

इंटरनेट और ई-कॉमर्स सेक्टर में 3 लाख से ज्यादा सैलरी

रैंडस्टैड इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 साल से अधिक अनुभव रखने वाले सीनियर ऑफिसर्स को सालाना 37 लाख रुपए तक की औसत CTC मिल रही है। यह पैकेज इंटरनेट और ई-कॉमर्स सेक्टर को नौकरी तलाशने वालों के लिए सबसे आकर्षक बनाता है। वहीं, प्रोफेशनल सर्विसेज और बिजनेस कंसल्टिंग सेक्टर में भी सीनियर ऑफिसर्स को 36.5 लाख रुपए सालाना का औसत पैकेज मिल रहा है। इस हिसाब से, अगर कोई व्यक्ति इस पैकेज पर काम करता है, तो वह महज तीन साल में करोड़पति बन सकता है।

हेल्थकेयर सेक्टर में वेतन वृद्धि

हेल्थकेयर सेक्टर ने सीनियर और मिडिल लेवल के वेतन में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। इस सेक्टर में सीनियर लेवल पर औसत CTC 43.95 लाख रुपए और मिडिल लेवल पर 28.43 लाख रुपए है। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में कुशल पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो इस क्षेत्र को और भी आकर्षक बना रहा है।

बेंगलुरु: टैलेंट और वेतन पैकेज में सबसे आगे

बेंगलुरु ने टैलेंट और वेतन पैकेज के मामले में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यहां जूनियर लेवल पर औसत सैलरी 7.2 लाख रुपए, मिडिल लेवल पर 19 लाख रुपए और सीनियर लेवल पर 36.5 लाख रुपए है। BFSI, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और IT जैसे सेक्टर्स में बेंगलुरु टॉप पर है, जो इसे सबसे पसंदीदा स्थान बनाता है।

मुंबई: वेतन में सबसे आगे

मुंबई, जो कि भारत के टियर-1 शहरों में आता है, सीनियर लेवल के वेतन में सबसे आगे है। यहां औसत सैलरी 38.8 लाख रुपए है, जो नेशनल एवरेज से 12 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के मुकाबले यह वेतन में 4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। मिडिल लेवल पर भी मुंबई ने औसत 18.4 लाख रुपए का पैकेज देकर दूसरा स्थान हासिल किया है।

क्यों बढ़ रही है वेतन वृद्धि?

इंटरनेट और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग ने वेतन वृद्धि का सिलसिला जारी रखा है। स्मार्टफोन के प्रसार और वैकल्पिक पेमेंट मेथड्स के कारण इन सेक्टर्स में नए अवसर खुल रहे हैं, और कंपनियां अच्छे कर्मचारियों को आकर्षित करने के लिए वेतन पैकेज बढ़ा रही हैं।

भारत में 3 लाख सैलरी वाली जॉब्स

अगर आप भी एक अच्छा वेतन पैकेज और शानदार करियर की तलाश में हैं, तो इंटरनेट, ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर, और प्रोफेशनल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये सेक्टर्स न केवल आपको अच्छे वेतन पैकेज की पेशकश कर रहे हैं, बल्कि आपके करियर को भी एक नई दिशा दे सकते हैं। अगर आपके पास सही कौशल और अनुभव है, तो इन सेक्टर्स में काम करके आप एक शानदार भविष्य बना सकते हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here