जियो सिनेमा ने एक पोस्टर जारी कर द फॉल गाय के ओटीटी स्ट्रीमिंग की दी जानकारी

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।  

the fall guy: हॉलीवुड की तमाम फिल्मों में ब्रैड पिट के स्टंट डबल का काम कर चुके डेविड लीच अपनी फिल्म ‘द फॉल गाय’ खूब सुर्खियों में रही है। एक्शन फिल्म ‘द फॉल गाय’ में स्टंट में खूब सारे मुक्के, उछलकूद, फ्लीक्स और किक्स के साथ धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है। अब इसे ओटीटी में स्ट्रीम किया जाएगा। जिसका एलान मेकर्स ने कर दिया है।

कब और किस प्लेटफॉर्म में स्ट्रीम होगी फिल्म?

दरअसल, जियो सिनेमा ने एक पोस्टर जारी कर द फॉल गाय के ओटीटी स्ट्रीमिंग की जानकारी दी। पोस्टर में लीच रेयॉन गोसलिंग और एमिली ब्लंट की फोटो दिखाई गई है। जिसमें बताया गया है कि फिल्म को 3 सितंबर को जियो सिनेमा प्रीमियम में स्ट्रीम किया जाएगा। इसे हिंदी, अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।

पूरी दुनिया के लिए है खास बताई गई थी फिल्म

यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया के तहत हुई इस स्क्रीनिंग में तमाम एक्शन निर्देशक और स्टंट कलाकार आए। इस दौरान स्टंटमैन शाम कौशल ने कहा, ”सबसे पहले, मैं यूनिवर्सल पिक्चर्स को ‘द फॉल गाय’ जैसी बेहतरीन फिल्म को बनाने की बधाई दूंगा। इसके साथ ही मैं यूनिवर्सल पिक्चर्स भारत को मुंबई स्टंट समुदाय के लिए यह स्पेशल स्क्रीनिंग करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। यह वाकई में पूरी दुनिया के लिए खास है क्योंकि यह भारतीय सिनेमा के सभी स्टंटमैन के लिए अहम है।”

क्या है फिल्म की कहानी

हॉलीवुड फिल्म के एक सेट पर शुरू होने वाली फिल्म ‘द फॉल गाय’ शुरू में ही अपने हीरो को इतनी ऊंचाई से गिरा देती है कि दर्शकों को भी लगने लगता है कि क्या ही लाइफ है ये स्टंट करने वालों की। ये कोल्ट है।

वह सुपरस्टार टॉम रायडर का स्टंट डबल है। ये स्टंट भी उसने दोबारा इसलिए किया ताकि हीरो को उसका चेहरा फ्रेम में बहुत नजदीकी से न दिखे। लेकिन, केबल में गड़बड़ होती है। वह आसमान सी ऊंचाई से गिरता है। रीढ़ की हड्डी में उसे चोट लगती है और वह सबकुछ छोड़कर कहीं गाड़ियां पार्क करने वाले वैले की नौकरी करने लगता है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here