ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने किया पसंद, सोशल मीडिया पर चर्चा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

CID season 2: सोनी में आने वाला शो CID को लोगों ने खूब पसंद किया था। जो कि 6 साल पहले अचानक बंद हो गया था अब फिर से शुरू हो रहा है। इस शो के फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। सबका पसंदीदा और कई साल तक टीवी की दुनिया पर राज करने वाला शो ‘सीआईडी’ फिर लौट रहा है। मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज भी जारी कर दिया गया है।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया

इस शो में अभिजीत और दया की दोस्ती मिशाल मानी जाती है। लेकिन इसके ट्रेलर में दिखाया गया कि कभी दोस्त बनकर एक-दूसरे का साथ देने वाले अभिजीत और दया इस बार आमने-सामने हैं। एसीपी प्रद्युमन की आंखों में आंसू है। और ये वीडियो देखने के बाद फैंस पूरी कास्ट को मिस कर रहे हैं। उनका कहना है कि फ्रैडी और अन्य सितारों के बिना ये शो अधूरा है। CID सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर 6 साल बाद लौट रहा है। इसके किरदारों की भी वापसी हो रही है। अभिजीत और दया, जो कभी अभिन्न दोस्त थे, अब कट्टर दुश्मन बन कर आमने-सामने खड़े हैं।

एसीपी प्रद्युमन ने कही ये बात

एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने वाले शिवाजी साटम ने कहा, ‘शो के इस सीजन में, दया-अभिजीत की अटूट जोड़ी टूट गई है और दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। सीआईडी की नींव हिल गई है और एसीपी प्रद्युमन की दुनिया में बवाल मच गया है।’

‘सपने की तरह लग रहा है’

उन्होंने आगे कहा, ‘छह साल बाद एसीपी प्रद्युमन के रूप में वापसी करके किसी सपने की तरह लग रहा है, क्योंकि इस किरदार को बहुत प्यार मिला है, और हम सस्पेंस और दिल को छू लेने वाले ड्रामा से भरे रोमांचक सफर का वादा करते हैं!’

फैडी सहित अन्य सदस्यों को मिस कर रहे हैं फैंस इस ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा किरदारों को मिस कर रहे हैं। इनमें फ्रैडी भी शामिल हैं। बताते चलें फ्रेडी का रोल निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस की पिछले साल मौत हो गई थी।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here