आईटीआर-1 से लेकर आईटीआर-5 तक सभी इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म हो चुके हैं जारी, जानिए कौन-सा आपके इनकम सोर्स पर फिट बैठता है।
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
ITR filing 2025: आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के पांच अहम फॉर्म – ITR-1, ITR-2, ITR-3, ITR-4 और ITR-5 को नोटिफाई कर दिया है। हर फॉर्म की अपनी पात्रता और शर्तें होती हैं।
Income Tax ने ITR-1 और ITR-4 को 29 अप्रैल को जबकि 30 अप्रैल को ITR-3 को नोटिफाई किया। वहीं 1 मई को ITR-5 और 3 मई को ITR-2 नोटिफाई किया गया।
गलत फॉर्म भरना न केवल आपकी रिफंड प्रक्रिया को रोक सकता है, बल्कि आपको नोटिस तक आ सकता है। जानिए विस्तार से कौन-सा फॉर्म आपके लिए सही है।
ITR-1 (सहज):
यह फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनकी सालाना इनकम ₹50 लाख तक है।
शामिल आय के स्रोत:
- सैलरी या पेंशन
- एक हाउस प्रॉपर्टी से आय
- सेविंग/FD से ब्याज
- ₹5000 तक की कृषि आय
किन्हें नहीं भरना चाहिए:
- कंपनी डायरेक्टर
- अनलिस्टेड शेयर्स में निवेशक
- विदेश में संपत्ति या फॉरेन इनकम रखने वाले
- कैपिटल गेन इनकम वाले
ITR-2:
किनके लिए:
- जिनकी एक से अधिक हाउस प्रॉपर्टी है
- जिनकी आय सैलरी या पेंशन से होती है
- कैपिटल गेन (शेयर, प्रॉपर्टी आदि की बिक्री)
- ₹50 लाख से ज्यादा आय या विदेश संपत्ति रखने वाले
ITR-3:
किसके लिए:
- प्रोफेशनल्स (जैसे डॉक्टर, वकील, सीए)
- बिजनेस करने वाले लोग
- जिन्हें अकाउंट बुक्स मेंटेन करनी होती है

ITR-4 (सुगम):
किनके लिए:
- वे व्यक्ति या HUF जिनकी इनकम किसी पेशे या बिजनेस से है
- पार्टनरशिप फर्म (LLP छोड़कर)
- धारा 44AD, 44ADA और 44AE के अंतर्गत आने वाले
- फ्रीलांसर (₹50 लाख तक की सालाना इनकम)
ITR-5:
ये संस्थाएं भरती हैं:
- फर्म
- LLPs
- AOPs (एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स)
- BOIs (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स)
यह भी पढ़ें-
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए बेचैन मन को शांत कैसे करें? How to Calm a Restless Mind?
- Up News: अब सिर्फ “Made in UP” इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी — राज्य सरकार ने बदला नियम
- used car मार्केट में भूचाल — GST 2.0 के बाद गिरीं सेकंड हैंड कारों की कीमतें
- Kolkata flood में डूब गईं 500 से ज्यादा कारें, 50 करोड़ का नुकसान, लग्जरी से लेकर मिड-सेगमेंट तक सब तबाह
- Tata Sierra की नवंबर में धमाकेदार वापसी, पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनों वेरिएंट्स में होगी लांच