आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान डॉ. राधाकमल मुखर्जी का जन्म 7 दिसंबर, 1889 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार में हुआ था। कोलकाता विश्वविद्यालय से पी-एच. डी. करने के बाद उन्होंने लाहौर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एवं इसके बाद कोलकाता विश्वविद्यालय में भी अध्यापन कार्य किया। मुखर्जी जी ने 1921 में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर और अध्यक्ष पद पर को भी सुशोभित किया। सन 1952 में पद से अवकाश ग्रहण करने के बाद वे 1955 से 1957 तक इसी विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे।
अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनो विज्ञान, नीति शास्त्र, सौंदर्यशास्त्र समेत अन्य विषयों में राधाकमल जी की बहुत गहरी रुचि थी। कला का अध्ययन भी राधाकमल जी का प्रिय विषय था। यूरोप और अमेरिका के कई विश्वविद्यालय उन्हें अपने यहां छात्रों के लिए विशेष रूप से भाषण देने के लिए आमंत्रित किया करते थे। भारतीय कलाओं के प्रति इनका गजब का अनुराग था। ये कई वर्षों तक लखनऊ के भातखंडे संगीत महाविद्यालय और प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष पद को सुशोभित किए। 1955 में लंदन के प्रसिद्ध प्रकाशन संस्थान ‘मैकमिलन’ ने डॉ. मुखर्जी के सम्मान में एक अभिनंदन ग्रंथ का प्रकाशन किया था। ‘अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन’ में भी इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के ‘जे. के. इंस्टीट्यूट’ के निदेशक तो वे जीवन-भर रहे।
डॉ. राधाकमल मुखर्जी ने 50 से अधिक ग्रंथों की रचना की। उनमें से कुछ प्रमुख हैं-द सोशल स्ट्रक्चर ऑफ वैल्यूज’, ‘, सोशल फंशन्स ऑफ आर्ट’, ‘द डाइनानिक्स ऑफ मौरल्स’, ‘द फिलासाफी ऑफ पसनेल्टी’, ‘द फिलासाफी ऑफ सोशल साइन्सेज’, ‘द बननेस ऑफ मैनकाइंड’, ‘द फ्लावरिंग ऑफ इंडियन आर्ट, कास्टिक आर्ट ऑफ इंडिया’ आदि। भगवद्गीता पर भी उन्होंने एक भाष्य की रचना की। डॉ. मुखर्जी की मान्यता थी कि ज्ञान का अत्यधिक विखंडन समाज की सर्वांगीण प्रगति के लिए अहितकर है। वे प्राच्य और पाश्चात्य दोनों विचार धाराओं में समन्वय के समर्थक थे। सन् 1968 में डॉ. मुखर्जी का देहांत हो गया।
today in indian history, today special in indian history, today birthday in indian history, Today special in indian history in hindi, importance of today in indian history, today`s date in indian history, today`s day in indian history, importance of today date in indian history, today in indian history wiki, today`s importance in indian history, what is the special day today in indian history, radhakamal mukerjee,