हालही में एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर की बातचीत

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Yo Yo Honey singh: पश्चिमी दिल्ली का स्टार, जाने-माने रैपर और संगीतकार यो यो हनी सिंह अक्सर अपने गानों के बोल को लेकर चर्चा में रहते हैं। हनी सिंह, जिन्होंने अपने खास अंदाज में हिप-हॉप को भारतीय युवाओं में लोकप्रिय किया, अब फिर से अपने करियर को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन और संगीत से जुड़े कई खुलासे किए।

“जब मैं कामयाब हुआ, तब मैंने वो सब किया जो महसूस किया। मैंने नशा किया, अय्याशी की, और वो सब मैंने अपने गानों में भी दिखाया। मेरा दिल टूटा तो मैंने वही दर्द गाया। मैंने कभी अपने लोगों से कुछ नहीं छिपाया,” हनी ने कहा। वह अपनी गलतियों को स्वीकारते हैं, लेकिन उनका कोई पछतावा नहीं है।

“गलतियां की, पर पछतावा नहीं”

हनी सिंह ने कहा, “गलतियां बहुत कीं, पर उनका कोई पछतावा नहीं है। क्योंकि मैंने उन गलतियों का अहसास किया और उनसे सीखा। कुछ लोग सारी जिंदगी गलतियां करते रहते हैं और उनसे बाहर नहीं निकल पाते। लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने अपनी गलतियों को पहचाना और उनसे सीखा।”

“मेरी सबसे बड़ी लड़ाई खुद से है”

2014 में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और नशे की लत के कारण हनी सिंह को अपने करियर से 18 महीने का ब्रेक लेना पड़ा था। उन्होंने बताया, “मैं अब भी दवाइयां ले रहा हूं और चाहता हूं कि किसी संस्था से जुड़ूं जो मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों की मदद कर सके। 2014 से मैंने नशा छोड़ दिया और अब 2021 से मेरी जिंदगी बेहतर चल रही है।”

हनी सिंह ने यह भी कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद के साथ है। उन्होंने अपने हिट गानों जैसे ‘अंग्रेजी बीट’, ‘पार्टी ऑल नाइट’, ‘लुंगी डांस’ और ‘ब्लू आइज़’ का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी सबसे बड़ी लड़ाई खुद से है क्योंकि मैं नहीं चाहता कि लोग कहें कि हनी सिंह वापस आकर वही पुराना काम कर रहा है। मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं हर बार कुछ नया करूं।”

“मैं महिलाओं का अपमान नहीं कर रहा हूं”

हनी सिंह के गानों पर अक्सर महिला विरोधी और आपत्तिजनक बोलों का आरोप लगाया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, “मैं किसी को सफाई नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे यह जरूर कहना चाहिए कि सिर्फ मैं ही गलत क्यों हूं? कई अन्य गानों में भी महिलाओं को लेकर विवादास्पद बोल होते हैं, लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहता।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं महिलाओं का अपमान नहीं कर रहा हूं। पहले भी गानों में विवादास्पद बोल होते थे, लेकिन हनी सिंह को ही क्यों निशाना बनाया जाता है?”

“करमपुरा का होने पर गर्व हूं”

हनी सिंह, जो पश्चिमी दिल्ली के करमपुरा इलाके से हैं, ने कहा, “करमपुरा एक शरणार्थी क्षेत्र है और मेरे दादा भी लाहौर से आए थे। आज मैं गर्व से कहता हूं कि मैं करमपुरा से हूं। जब भी मैं दुनिया में कहीं भी जाता हूं, मुझे कोई न कोई वेस्ट दिल्ली से मिल जाता है, और वो कहते हैं, ‘पाजी, वेस्ट दिल्ली फॉर लाइफ।'” हनी सिंह ने हाल ही में अपने एल्बम ‘ग्लोरी’ के जरिए 2014 के हिट गाने ‘देसी कलाकर’ की 10वीं वर्षगांठ मनाई।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here