Donald trump news: डोनाल्ड ट्रंप की नई व्यापार नीति से बढ़ेगा वैश्विक व्यापार तनाव, अमेरिका में महंगाई और घरेलू उत्पादन पर क्या होगा प्रभाव?
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Donald trump news: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल में अपने पहले ही दिन एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको से आयातित सामानों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। चीन से आयातित वस्तुओं पर भी टैरिफ की योजना जारी रहेगी। यह फैसला न केवल अमेरिका बल्कि वैश्विक व्यापार पर भी असर डालने वाला है।
यह घोषणा ट्रंप के व्हाइट हाउस में एक्जीक्यूटिव आदेशों पर हस्ताक्षर के दौरान हुई। इस फैसले को ट्रंप ने महंगाई घटाने और अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
ट्रंप का 25% टैरिफ: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल का संकेत?
कनाडा और मेक्सिको क्यों निशाने पर?
कनाडा और मेक्सिको अमेरिका के पड़ोसी और महत्वपूर्ण व्यापार साझेदार हैं। 25% टैरिफ इन देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक झटका साबित हो सकता है।
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
चीन और ब्रिक्स देशों पर क्या असर होगा?
चीन, जो पहले से ही अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध का सामना कर रहा है, इस फैसले से और अधिक दबाव में आ सकता है। ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में चीन पर 60% तक टैरिफ लगाने की बात कही थी, लेकिन हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के बाद यह योजना नरम पड़ गई है।
इसके अलावा, ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के साथ व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है।
महंगाई और घरेलू उत्पादन: क्या यह कारगर होगा?
ट्रंप ने अपने फैसले को महंगाई पर नियंत्रण का उपाय बताया है। उन्होंने कहा कि जो बाइडन की नीतियों और महामारी सहायता ने महंगाई को बढ़ावा दिया था।
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि केवल टैरिफ बढ़ाने से महंगाई में कमी लाना आसान नहीं होगा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व पहले ही ब्याज दरें बढ़ाकर महंगाई को 2% पर लाने की कोशिश कर रहा है।
ऊर्जा क्षेत्र में नए बदलाव
ट्रंप ने अलेक्सा स्थित आर्कटिक नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में तेल ड्रिलिंग की अनुमति देते हुए घरेलू उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया। उनका कहना है कि इससे अमेरिका को चीन के साथ तकनीकी प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी।
राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा
ट्रंप ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका को एआई और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों के विकास में चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा।
घरेलू लागत घटाने की योजना
फेडरल एजेंसियों को आदेश दिए गए हैं कि वे 30 दिनों के भीतर आवास, स्वास्थ्य देखभाल, ऊर्जा, और खाद्य पदार्थों की लागत को कम करने के उपाय करें।
वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल की आशंका
ट्रंप के इस फैसले के बाद व्यापारिक साझेदारों के बीच असंतोष बढ़ने की संभावना है। वैश्विक अर्थशास्त्री मानते हैं कि यह कदम व्यापार संतुलन को और अधिक अस्थिर कर सकता है।
ट्रंप की नई व्यापार नीति अमेरिका के भीतर महंगाई घटाने और घरेलू उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है। हालांकि, इस फैसले का असर न केवल अमेरिका बल्कि वैश्विक व्यापार और खासतौर पर ब्रिक्स देशों पर भी पड़ने की आशंका है।
क्या यह टैरिफ नीति अमेरिका को “अत्यधिक समृद्ध” बना पाएगी, या वैश्विक व्यापारिक तनाव को बढ़ाएगी? यह देखने वाली बात होगी।
अपने विचार हमें कमेंट्स में बताएं और जुड़े रहें ऐसी ही ताजा खबरों के लिए।