छात्रों ने कहा- बिना स्टडी मटेरियल और कक्षाओं के एसओएल छात्रों को परीक्षा देने को कर रहा मजबूर!

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच स्कूल आफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्र डीयू प्रशासन से खासे नाराज है। नाराजगी का आलम यह है कि छात्रों ने ट्विटर पर अभियान तक चलाया। जिसे छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) का समर्थन प्राप्त था। केवाईएस ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की 10 दिन में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, लेकिन एसओएल प्रशासन छात्रों को अधूरी कक्षाओं और बिना या अधूरे स्टडी मटेरियल के साथ परीक्षाएं देने को मजबूर कर रहा है। डीयू ने हाल ही में इस संबंधन में नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें प्रथम सेमेस्टर छात्रों का इंटरनल असेसमेंट 20 फरवरी से एवं परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू होने की बात कही गई थी।   

छात्रों की मानें स्थिति बेहद खराब है क्योंकि एसओएल ने अब तक पहले सेमेस्टर के ज़्यादातर छात्रों को स्टडी  मटेरियल तक वितरित नहीं किया है। जिन चुनिन्दा छात्रों को स्टडी मटेरियल दिया भी गया है उन्हें भी बहुत देर से दिया गया है। साथ ही, बहुसंख्यक छात्रों की कक्षाएं भी नहीं दी जा रही हैं, और जब वो स्टडी सेंटर पर जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। इस अफरातफरी की स्थिति में छात्रों को अपने कोर्स और पाठ्यक्रम की मूलभूत जानकारी भी नहीं है और बिना कक्षाओं और स्टडी मटेरियल के छात्रों के बड़ी संख्या में फेल होने की जमीन तैयार की जा रही है।

ऐसा नहीं है कि यह मुद्दे पहली बार सामने आए हैं। बल्कि, यह पिछले कई सालों से बार-बार सामने आ रहे हैं जिसके संबंध में  केवाईएस और एसओएल छात्रों ने एसओएल और डीयू प्रशासन को ज्ञापन सौंपे हैं। हालांकि यह समस्याएं फिर भी जारी हैं, और बद-से-बदतर होती जा रही हैं। लाखों छात्रों का भविष्य बचाने के लिए इन समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाना ज़रूरी है।

केवाईएस एसओएल में भारी अफरा-तफरी की निंदा करता है और मांग करता है कि प्रिंटेड और पूरा स्टडी मटेरियल तुरंत सभी वर्षों के छात्रों को मुहैया किया जाना चाहिए, साप्ताहिक ऑफ़लाइन कक्षाएं (अकादमिक काउन्सलिंग सेशन) सिलेबस के पूरा होने तक जारी रखी जाएँ, और उसके बाद ही परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। केवाईएस आने वाले दिनों में इन मुद्दों को लेकर और एसओएल में अनियमित्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here