यूट्यूब पर एक साधारण सर्च ने बदल दी जिंदगी, जानिए कैसे एक किसान बना मोती का बादशाह
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
YouTube: हम सभी अपने रोजमर्रा के जीवन में यूट्यूब पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं। कभी नई जानकारी पाने के लिए, तो कभी कुछ हल्का-फुल्का मनोरंजन करने के लिए। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक गलत सर्च आपके जीवन की दिशा ही बदल सकता है? यह कहानी उस खास पल की है, जब एक गलत सर्च ने नरेंद्र सिंह गिरवा की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ ला दिया।
किशनगढ़ रेनवाल के नरेंद्र सिंह की शुरुआत
नरेंद्र सिंह गिरवा राजस्थान के जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल गांव के निवासी हैं। उनका परिवार खेती-बाड़ी पर निर्भर था, लेकिन उनके पास खुद की खेती करने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं थी। इसके बाद, नरेंद्र ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद स्टेशनरी आइटम बेचने का काम शुरू किया। कुछ समय बाद, उन्होंने दुकान खोली, जिससे उनका घर चलता था।
लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, मकान मालिक ने उनसे दुकान खाली करने को कहा और इस कारण उन्हें नई दुकान खोलनी पड़ी। दुर्भाग्यवश, नई दुकान में उन्हें ग्राहक नहीं मिल पाए, और कुछ ही महीनों में उन्हें करीब 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस समय में, उनका घर उनकी पत्नी की सिलाई के काम से चल रहा था।
गलत सर्च ने बदल दी किस्मत
एक दिन नरेंद्र सिंह यूट्यूब पर फार्मिंग से संबंधित जानकारी ढूंढ रहे थे, लेकिन एक गलत टाइपिंग ने उनकी किस्मत बदल दी। वे जिस विषय पर जानकारी खोज रहे थे, वहां उन्होंने गलती से ‘पर्ल फार्मिंग’ (मोतियों की खेती) सर्च कर लिया। यहीं से उनके दिमाग में मोती की खेती का आइडिया आया।
2015 में उन्होंने मोती की खेती शुरू करने का फैसला किया, हालांकि यह सफर आसान नहीं था।
पहला प्रयास और असफलता
नरेंद्र ने मोती की खेती के लिए पहले 100 सीप खरीदे, लेकिन अनुभव और सही जानकारी की कमी के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। केवल 35 सीप ही सही से बच पाए और उनका 50,000 रुपये का नुकसान हुआ। लेकिन नरेंद्र ने हार मानने का नाम नहीं लिया।
उन्होंने दूसरी बार प्रयास करने का निर्णय लिया और इस बार उन्होंने 500 सीप खरीदे। उन्होंने और अधिक सीखने की कोशिश की और धीरे-धीरे मोती की खेती को बेहतर तरीके से करने लगे।
मेहनत और लगन ने बदली किस्मत
नरेंद्र की मेहनत रंग लाई, और उनकी सफलता ने उन्हें लाखों का कारोबार दिलवाया। उन्होंने हर सीप से लगभग 4 मोती प्राप्त किए और उन्हें 200 से 400 रुपये प्रति मोती के हिसाब से बेचना शुरू किया। उनकी मेहनत ने जल्द ही रंग दिखाया और उनका बिजनेस तेजी से बढ़ने लगा। आज नरेंद्र लाखों रुपये कमा रहे हैं और साथ ही कई अन्य किसानों को पर्ल फार्मिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।
नए विचारों को अपनाने से नए अवसर मिलते हैं
यूट्यूब पर एक गलती से हुआ सर्च, नरेंद्र के लिए एक नया बिजनेस आइडिया बन गया।
नरेंद्र सिंह गिरवा की यह प्रेरणादायक कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर आपके पास सही सोच और मेहनत है, तो किसी भी असफलता को सफलता में बदला जा सकता है। और कभी-कभी तो एक छोटे से गलत सर्च से भी आपके जीवन का सबसे बड़ा बदलाव आ सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट
- IND vs NZ Final Dream11: Dream11 टीम बनाने के लिए इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव, जीतें बड़ा इनाम!
- Rachin Ravindra Net Worth: जानिए कैसे IPL डील और क्रिकेट से बने करोड़पति!
- Rishabh Pant Net Worth: यहां जानिए क्रिकेटर ऋषभ पंत की करोड़ों की कमाई का राज!
- Stock Market: 14 साल में शुरू किया ट्यूशन, आज स्टॉक मार्केट से करोड़ों कमा रहीं हैं कविता!
- pgdav college: संस्कारवान युवा ही बनाएंगे स्वर्णिम भारत: अशोक श्रीवास्तव