डीयू दीक्षांत समारोह में अंग्रेजी गाउन की जगह भारतीय अंगवस्त्र किए जाएंगे धारण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के 99वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को अंग्रेजी गाउन की जगह भारतीय अंगवस्त्र धारण करने के आग्रह का स्वागत करती है । दिल्ली विश्वविद्यालय हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें वर्षों से चली आ रही पाश्चात्य परम्परा के तहत अंग्रेजी गाउन पहनने की जगह भारतीय अंगवस्त्र पहनने का विश्वविद्यालय प्रशासन का आग्रह अपने आप में नया तथा भारतीय संस्कृति को दुनिया से अवगत कराने वाला कदम है । अभाविप का मानना है कि विश्वविद्यालय का ये कदम छात्र हित में तथा भारतीय संस्कृति के अनुरूप है।

गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक महाविद्यालयों में प्रत्येक कोर्स के लिए एक अनाथ छात्र तथा एक अनाथ छात्रा को मुफ़्त में शिक्षा देने का निर्णय लिया है । अभाविप इस अति प्रशंसनीय निर्णय का स्वागत करती है तथा यह मानती है कि विश्वविद्यालय के इस निर्णय से शिक्षा की सुविधाओं से वंचित विद्यार्थी लाभान्वित होंगे एवं शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में कार्य कर सकेंगे।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री मुस्तफा अली ने कहा, ” अनाथ छात्रों हेतु लिया गया डीयू का फैसला स्वागत योग्य है । दिल्ली विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर अनेक जरूरमंद छात्र देश के विकास में योगदान दे सकेंगे।” अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया ने विश्वविद्यालय के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के इस निर्णय को ऐतिहासिक तथा भारतीय संस्कृति को मजबूती प्रदान करने वाला निर्णय कहा है

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here