पाकिस्तान ने एक्स पर किया पोस्ट, ,  अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से मांग रहा कर्ज

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

india pakistan war live update: भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दो दिनों में बुरी तरह डगमगा गई है। ‘Economic Affairs Division, Government of Pakistan’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी बयान में अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तत्काल ऋण और सहयोग की मांग की गई है।

बयान में कहा गया है कि “शत्रु द्वारा भारी क्षति पहुँचाई गई है”, और युद्ध के चलते शेयर बाज़ार तथा मुद्रा बाजार में भारी गिरावट आई है।

पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति (2023–2025)

सूचकांकस्थिति (2023-24)टिप्पणी
GDP वृद्धि दर0.3% (2023), 2.0% अनुमानित (2024)IMF के अनुसार
विदेशी मुद्रा भंडार$8.0 अरब (मार्च 2025)सिर्फ 1.5 महीनों के आयात के लिए पर्याप्त
महंगाई दर28.3% (मार्च 2024)खाद्य वस्तुएं व ऊर्जा अत्यधिक महंगी
रुपया/डॉलर दर280–300 पाकिस्तानी रुपये प्रति डॉलरगिरावट लगातार जारी
बेरोज़गारी दर8.5% से अधिकयुवाओं में अधिक
कर्ज़ का बोझकुल GDP का 70% से अधिकIMF, चीन, सऊदी अरब, UAE का कर्ज़
स्टॉक एक्सचेंज15% से अधिक गिरावट (2 दिन में)निवेशकों का विश्वास डगमगाया

IMF और अन्य संस्थाओं से कर्ज़ की स्थिति

  • जुलाई 2023 में IMF से $3 अरब का स्टैंडबाय एग्रीमेंट मिला था, जिसकी शर्तें सख्त थीं (बिजली दरों में बढ़ोतरी, सब्सिडी में कटौती)।
  • अब पाकिस्तान को नई राहत के लिए फिर IMF, विश्व बैंक, और मित्र देशों का रुख करना पड़ रहा है।
  • सऊदी अरब और चीन ने अतीत में मदद की है, लेकिन बार-बार राहत के लिए जाने पर भरोसे में कमी आई है।

भारत से युद्ध कितने दिन लड़ सकता है पाकिस्तान?

आर्थिक और सामरिक विशेषज्ञों के अनुसार:

  • वित्तीय दृष्टि से: पाकिस्तान के पास केवल 15 से 20 दिनों तक सीमित युद्ध के लिए संसाधन हैं।
  • ईंधन भंडार: वायुसेना और सेना के लिए उपयोगी ईंधन मात्र 20–25 दिन के लिए शेष।
  • सैन्य संसाधन: सेना का आधुनिकीकरण अधूरा, वायुसेना के कई पुराने जहाज़ (JF-17 पर निर्भरता)।
  • मनोबल और संसाधन: लंबी लड़ाई झेलना बेहद मुश्किल, खासकर जब घरेलू महंगाई, बेरोज़गारी और कर्ज़ दबाव चरम पर हो।

भारत की तुलना में स्थिति

पहलुभारतपाकिस्तान
विदेशी मुद्रा भंडार$640+ अरब$8 अरब
GDP वृद्धि दर6.8% (2024)2.0% अनुमानित
रक्षा बजट₹6.2 लाख करोड़ ($75+ अरब)$10-11 अरब
युद्धकालीन ईंधन भंडार45–60 दिन20–25 दिन
वैश्विक समर्थनG20 सदस्य, रणनीतिक साझेदारसीमित भरोसेमंद मित्र

भारत से युद्ध पाकिस्तान के लिए सैन्य से अधिक आर्थिक आत्मघात साबित हो सकता है। पहले से ही जर्जर अर्थव्यवस्था अब युद्ध के दबाव में पूरी तरह चरमराने की कगार पर है। अंतरराष्ट्रीय मदद के बिना पाकिस्तान का टिके रहना मुश्किल है, और यही वजह है कि अब सरकार खुद दुनिया से कर्ज़ और तनाव में कमी की गुहार लगा रही है।

यह भी पढ़ें-

Operation Sindoor: मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला-पाकिस्तानी वेब सीरीज और फिल्मों पर…

India Pakistan war: पाकिस्तान की संसद में फूट-फूट कर रो पड़े पूर्व पाकिस्तानी…

Harpy Drone से भारत ने तबाह किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम, जानिए…

India Pakistan war: लाहौर में घुसकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस…

Operation Sindoor: पाक पीएम शहबाज शरीफ के ट्वीट पर भड़के भारतीय, सुनाई खरी-खोटी

Operation Sindoor: जानिए भारत ने LOC और पाकिस्तान के अंदर किन 9 आतंकी अड्डों…

कौन हैं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ‘operation sindoor’ की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया…

भारत ने पाकिस्तान पर किया सर्जिकल स्ट्राइक, 9 जगहों पर 24 हमले, 90 आतंकी…

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here