दूल्हे पर तंज: मजेदार गारी गीत की शुरुआत
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
भारतीय शादियों में गारी गीतों की अपनी एक खास जगह है। ये गीत न सिर्फ शादी की रस्मों को मस्ती से भरते हैं, बल्कि परिवार और मेहमानों के बीच हंसी-ठिठोली का कारण भी बनते हैं। इस गारी गीत में दूल्हे और उनके परिवार पर मजेदार तंज कसे गए हैं, जो हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर देंगे। यह गीत शादी के पलों को और भी यादगार बना देता है।
गारी गीत: दूल्हे और उसके परिवार पर मजाकिया तंज
अरे दूल्हे राजा, बड़ी अकड़ दिखाते हो,
सूट-बूट में गजब लगाते हो।
घोड़ी पर बैठे जैसे बादशाह हो,
पर सच बोलो, डर के कांपते हो!
ससुर जी तो बड़े रईस बन रहे,
अरे जेब में पैसे कितने छुपा रहे?
खर्चा करने पर आते हैं पसीने,
बारात की मिठाई मांग रहे तीन-तीने।
दूल्हे के भाई, बड़े अनोखे,
लड्डू खाकर, गाल हुए मोटे।
डांस करते, जैसे फिल्मी हीरो,
पर पजामा गिरा, हो गए ज़ीरो!
अरे दूल्हे के मामा, बड़े सयाने,
रसगुल्ले के कटोरे को अकेले उठाने।
खुद खाएं, बाकी सबको भूखा छोड़ें,
लड़की वालों की प्लेट पर आंख गाड़ें।
अरे दूल्हे की चाची, गहनों की रानी,
हर बार कहतीं, मेरी साड़ी पुरानी।
घर में रखी होंगी अलमारियां भर,
पर यहां मांगें नई चमचमाती नजर।
अब सुनो दूल्हे राजा, हँसी में बुरा न मानो,
दुल्हन को खुशी से अपना जानो।
गारी तो रस्म है, इसे दिल पर न लो,
आज हंसी-मजाक से महफिल को संजो।
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली में शादी-ब्याह में महिलाएं गाती हैं ये ‘गारी गीत’
मिथिला में रघुवर को गीत सुनाये…
1857 की क्रांति व स्वतंत्रता संग्राम में खूब गाए गए दिल्ली के लोकगीत
महाभारत काल से जुड़ा है दिल्ली का टेसू लोकगीत