1500 करोड़ की सलाना कमाई कर रही कंपनी

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

casino queen: ब्रिटेन की डेनिस कोट्स ने 2000 में एक छोटे से कार पार्क से अपनी कंपनी की शुरुआत की थी। आज उनकी कंपनी Bet365 दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन जुआ प्लेटफॉर्म बन चुकी है, जो अब तक 8,000 से अधिक लोगों को रोजगार दे चुकी है। हालांकि इतना सब होने का बावजूद इस महिला ने पैसा तो खूब कमाया, लेकिन इसके बाद भी लोग उनके इस काम को धिक्कारते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये हां कि ये एक जुआ प्लेटफॉर्म है, जहां छोटी कमाई करने वाले लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं और पैसा कमाने का साथ ही पैसा गंवाते भी हैं।

1,500 करोड़ रुपये की सालाना कमाई

2024 में डेनिस कोट्स ने अपनी कंपनी से 1,500 करोड़ रुपये (लगभग 150 मिलियन पाउंड) की निजी कमाई की। हर दिन उनकी सैलरी 4 करोड़ रुपये से भी अधिक है! हालांकि, पिछले साल की तुलना में उनकी सैलरी में कमी आई है।

10 सालों में कमाई की बेतहाशा दौलत

पिछले एक दशक में डेनिस ने 24,000 करोड़ रुपये (2.4 बिलियन पाउंड) की कमाई की। 2020 में, जब कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन जुआ की मांग बढ़ी, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 4,690 करोड़ रुपये की कमाई की।

जॉइन्ट सीईओ और फुटबॉल क्लब की कमान

वही डेनिस के भाई जॉन कोट्स इस कंपनी में जॉइन्ट चीफ एग्जीक्यूटिव हैं और बड़े शेयरधारक भी हैं। इसके अलावा कोट्स परिवार स्टोक सिटी फुटबॉल क्लब पर भी कंट्रोल रखता है, जिसका स्टेडियम Bet365 के नाम पर है।

राजनीतिक रिश्ते और विवादों का सिलसिला

2020 में डेनिस के पिता पीटर कोट्स ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (लेबर पार्टी) को 25 लाख रुपये (25,000 पाउंड) का चंदा दिया, जिससे राजनीतिक विवादों का जन्म हुआ। इसके बाद 2023 में कंपनी पर ग्राहक सुरक्षा में चूक और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने में विफल रहने के कारण 5.82 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

सफलता और आलोचनाओं का संगम

Bet365 ने धन तो खूब कमाया, लेकिन इसकी कमाई और व्यापारिक तरीके पर कई आलोचनाएँ उठ रही हैं। हालांकि जो भी हो इसके जरिए डेनिस कोट्स ने छप्परफाड़ कमाई की हैं। वैसे तो जुआ खेलने वालों के लिए यह प्लेटफॉर्म अवसरों से भरा है, लेकिन इसके साथ जुड़ी चुनौतियाँ भी बड़ी हैं। आए दिन इस कंपनी को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here