साल 1948 की ‘जिद्दी‘ फिल्म का एक अनोखा किस्सा
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम दौर में लता मंगेशकर की आवाज ने दर्शकों को सम्मोहित किया। लेकिन एक ऐसा भी वाकया हुआ जब फिल्म ‘जिद्दी’ के एक गाने ने सिंगर का नाम गलत तरीके से पेश किया। इस पर अदाकारा कामिनी कौशल ने खुद पहल की और सच्चाई सामने लाई।
साल 1948 में आई फिल्म जिद्दी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। फिल्म के गाने बेहद लोकप्रिय हुए। इस फिल्म में लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज़ में गाने गाए, लेकिन उस समय रिकॉर्ड डिस्क पर सिंगर का नाम लिखने का प्रचलन नहीं था।
जब डिस्क रिलीज़ हुई तो सिंगर के नाम की जगह ‘आशा’ लिखा गया। यह नाम लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले का नहीं, बल्कि फिल्म में कामिनी कौशल के किरदार का था। उस दौर में सिंगर्स को क्रेडिट देना आम बात नहीं थी, जिससे लता मंगेशकर का नाम गायब रह गया।
हालांकि, गाने की लोकप्रियता बढ़ी और लोगों ने समझा कि कामिनी कौशल ही गाने की सिंगर हैं। यह भ्रम कामिनी कौशल को खल गया। उन्होंने तुरंत रिकॉर्डिंग कंपनी से संपर्क किया और आग्रह किया कि सही सिंगर लता मंगेशकर का नाम डिस्क पर लिखा जाए। उनकी ईमानदारी और पहल से रिकॉर्डिंग कंपनी ने गलती सुधारी और लता मंगेशकर को उनका सही क्रेडिट दिया।