यह खबर पढ़कर आपको नए साल में मिलेगी प्रेरणा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

जब हम फ्रूटी, एप्पी फिज, और बेली वाटर का नाम सुनते हैं, तो इन ताजगी से भरे ड्रिंक्स का स्वाद याद आता है। इन प्रोडक्ट्स को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी जानते हैं, और इसका श्रेय जाता है नाडिया चौहान को। नाडिया ने पारले एग्रो के कारोबार को 300 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचाया। 

17 साल की उम्र में व्यापार में कदम, और फिर किया कमाल

नाडिया चौहान का जन्म 1985 में हुआ था, उसी साल पारले एग्रो की स्थापना हुई थी। जब नाडिया 17 साल की थीं, तब पारले एग्रो का कारोबार 300 करोड़ रुपये का था। नाडिया ने अपनी पढ़ाई के बाद 2003 में पारले एग्रो के कारोबार में पूरी तरह से कदम रखा और व्यापार को नए मुकाम तक पहुंचाने का काम शुरू किया। 

फ्रूटी को फिर से बुलंदी तक पहुंचाया

जब नाडिया ने पारले एग्रो जॉइन किया, तो कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, खासकर फ्रूटी ब्रांड को। नाडिया ने फ्रूटी को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए “Why Grow Up?” कैंपेन लॉन्च किया, जो बहुत ही सफल साबित हुआ। इस कैंपेन ने फ्रूटी को फिर से लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया और अब यह 65 एमएल से लेकर 1.8 लीटर तक के पैक में आता है। 

नाडिया ने एप्पी फिज और बेली वाटर जैसे ब्रांड लॉन्च किए

नाडिया चौहान ने पारले एग्रो के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और भी बढ़ाया और 2005 में एप्पी फिज को लॉन्च किया। इसके बाद उन्होंने बेली वाटर भी बाजार में उतारा, जो आज बिस्लेरी और किन्ली जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। 

स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और विस्तार से किया कारोबार में बड़ा बदलाव 

नाडिया की स्ट्रैटेजिक सोच और प्लानिंग ने पारले एग्रो को 2017 तक 4,200 करोड़ रुपये के कारोबार तक पहुंचाया और 2022-2023 तक यह आंकड़ा 8,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। नाडिया के नेतृत्व में कंपनी ने न केवल भारत में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पहचान बनाई। 

नाडिया चौहान की उपलब्धियां

नाडिया चौहान ने अपनी कड़ी मेहनत से न केवल पारले एग्रो को सफलता दिलाई, बल्कि उन्हें 2018 में फॉर्च्यून इंडिया की 40 अंडर 40 लिस्ट में शामिल किया गया। इसके अलावा, उनका नाम फोर्ब्स एशिया की पावर बिजनेसवूमन लिस्ट में भी शामिल हुआ। 

परिवार और पर्यावरण के प्रति समर्पण

नाडिया अपने बिजनेस में जितनी सफल हैं, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ में भी सक्रिय हैं। वे अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं और अपने बिजनेस में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी ख्याल रखती हैं। उन्होंने पारले एग्रो को टिकाऊ और इको-फ्रेंडली बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। 

आगे का लक्ष्य

नाडिया का सपना है कि पारले एग्रो एक अरब डॉलर की वैश्विक कंपनी बने, जो अपने मूल्यों से जुड़ी रहे। 

ध्यान देने योग्य बातें……

– नाडिया चौहान ने पारले एग्रो के कारोबार को 300 करोड़ से बढ़ाकर 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचाया 

– फ्रूटी और एप्पी फिज जैसे ब्रांड्स को नए मुकाम तक पहुंचाया 

– फॉर्च्यून इंडिया और फोर्ब्स एशिया जैसी लिस्ट में नाम दर्ज 

– पारले एग्रो को टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर ध्यान 

– ग्लोबल पहचान बनाने का सपना

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here