असद अली खां की जीवनी, Biography of Asad Ali Khan,

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Biography of Asad Ali Khan: असद अली खां रुद्र वीणा के एक महानतम वादक थे। असद ध्रुपद शैली में वादन असद करते थे, जो उनकी अनूठी शैली कहलाती थी।

असद का जन्म सन् १९३७ में राजस्थान के अलवर जिले में हुआ। उनके वंश में सात पुश्तों से रुद्र वीणा वादन चला आ रहा था। वे इसकी सातवीं कड़ी थे। उनके पूर्वज १८वीं सदी में रामपुर (उ.प्र.) एवं जयपुर दरबार के शाही संगीतज्ञ थे। उनके परदादा रजब अली खां जयपुर के प्रमुख दरबारी संगीतकार थे और एक गांव के जमींदार थे। उनके दादा मुशर्रफ खां अलवर के दरबारी संगीतज्ञ थे। उन्होंने सन् १८८६ में लंदन में अपनी कला का प्रदर्शन किया था। उनके पिता सादिक अली खां ३५ वर्षों तक अलवर और रामपुर के नवाब के दरबारी संगीतकार रहे।

संगीत में योगदान

असद अली खां को घर में आरंभ से ही संगीत-प्रधान माहौल मिला। उनकी सांगीतिक तालीम (गायन और वादन) ‘बीनकर घराने’ में आरंभ हुई, जो १५ साल तक चली। इस दौरान वे प्रतिदिन १४ घंटे रियाज करते थे।

वादन में पारंगत होने के बाद जल्द ही असद ने रसिकों की महफिल में अपनी पहचान बना ली। उन्होंने भारत सहित अमेरिका, यूरोप और अनेक एशियाई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

असद आकाशवाणी में भी रहे। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़कर विद्यार्थियों को सितार की तालीम दी। उनके बहुत से शागिर्द आज स्वतंत्र रूप से इस क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं, जिनमें उनके दत्तक पुत्र जकी हैदर का नाम भी शामिल है।

जिंदगी भर रहा मलाल

-असद को इस बात का मलाल रहा कि भारत में रुद्र वीणा की ओर कम विद्यार्थियों का रुझान है।

-उनके शिष्यों में भारत की तुलना में विदेशी शिष्यों की संख्या ज्यादा रही।

-कहा जाता है कि रुद्र वीणा की रचना भगवान् शिव ने की है और सैकड़ों सालों से यह अपने मूल स्वरूप में मौजूद है।

सम्मान, पुरस्कार

-संगीत में अनुपम योगदान के लिए असद अली खाँ को वर्ष २००८ में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया। -१४ जून २०११ को ७४ वर्ष की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें:-

khan sir biography,खान सर की जीवनी

मयंक यादव की जीवनी, Mayank Yadav biography

महात्मा गांधी की जीवनी,mahatma gandhi biography in hindi

विनायक दामोदर सावरकर का जीवन परिचय

कर्पूरी ठाकुर की जीवनी: Karpoori Thakur Biography Hindi

उषा उथुप की जीवनी Usha Uthup Biography in Hindi

इसरो चीफ़ डॉ एस सोमनाथ का जीवन परिचय

अमजद अली खान की जीवनी, ustad Amjad Ali khan biography

उस्ताद अब्दुल हलीम जाफर खां की जीवनी, Ustad Abdul Halim Jaffer Khan biography

अन्नपूर्णा देवी जीवनी, Annapurna devi biography

अनिल बिस्वास की जीवनी, Anil Biswas biography in hindi 

सरदार स्वर्ण सिंह की जीवनी, Sardar Swaran Singh biography in Hindi

Amir Khusrau,अमीर खुसरो की जीवनी

उस्ताद अमीर खां की जीवनी, ustad amir khan biography

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here